रानी की सराय (आजमगढ़): डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को कस्बा सेठवल में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। काफी भीड़ मिलने पर दुकानदार को निर्देशित किया कि राशन का वितरण मोहल्लावार कराना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न लेने पहुंचे लोगों को बताया कि 26 अप्रैल तक वितरण होगा। इसलिए भीड़ न लगाएं। दुकानदार को निर्देश दिए कि बीमार और सीनियर सिटिजन के घर प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान्न पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मजभीटा में कोटे की दुकान के निरीक्षण में पाया कि 109 लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है। शिवली में लेखपाल एवं नामित नोडल अधिकारी उपस्थित मिले। 17 अंत्योदय परिवार और 27 पात्र गृहस्थी परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। 15 लोगों के पास राशनकार्ड नहीं था, जिनका आनलाइन आवेदन कर दिया गया है। साथ ही इन्हें एक-एक हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। चार लोग ऐसे पाए गए जिन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उनको भी राशन वितरित किया जा चुका है। लेखपाल को निर्देश दिया कि जितने लोग वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के पात्र लाभार्थी हैं। उनकी सूची बीडीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें