गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप मंगलवार की देर शाम को बाइक से घर आ रहे लेखपाल को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल लेखपाल की हालत गंभीर देख उसे स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वारदात की भनक लगते ही इलाकाई पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अतुल यादव (32) पुत्र राम मूरत यादव निजामाबाद तहसील पर लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। वे मंगलवार की देर शाम को लगभग सात बजे तहसील से अपने घर आ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे रोहुआ गांव से सौ मीटर पहले पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर भाग निकले। दाहिने तरफ पेट के बगल में गोली लगने से वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। गोली की आवास सुनकर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य व गंभीरपुर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। घायल लेखपाल को पुलिस ने लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवा दिया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल लेखपाल की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गंभीरपुर इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस रंजिश को लेकर उन्हें गोली मारी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें