संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का मूल निवासी जो दो बच्चों को लेकर जन्म से परेशान लाचार है वहीं विकलांग बेटे और दो बेटियां को लेकर अकेला गरमी के दिनों में गन्ने का जूस बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हैं जहां बेटियां और विकलांग बेटे को लेकर उनके स्वस्थ करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा जो सरकार के कर्मचारियों का ध्यान भी इस गरीब के ऊपर नहीं जाता वहीं आज स्टार टीवी फोर न्यूज चैनल के सम्वाददाता ओपी गुप्ता व रूदल यादव ने देखा कि इस गरीब को ना तो कोई पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है ना ही कोई किसी तरह कि सुध लेने वाला दिखाई दे रहा है ऐसे में पत्रकार बन्धुओं का टीम इस प्रकार से गरीब रमेश गोंड और दो बेटियां हाथ दो विकलांग बेटे को लेकर हमेशा परेशान रहता है उसके लिए लगातार प्रयास कर जीवन ग्यापन करने के लिए गर्मी के दिनों में गन्ने का जूस बेच कर अपना और अपने परिवार का किसी तरह से जीवन ज्ञापन कर रहा है उसे उम्मीद है कि सरकार के कर्मचारियों द्वारा एक ना एक दिन जरूर हमारे दो विकलांग बच्चों को पेंशन और योजनाएं का लाभ मिलेगा पर वर्षों से परेशान कर्मचारियों से ना उम्मीद लाचार होकर पत्रकार बन्धुओं को अपनी पीड़ादायक जीवन कहानी बताए जो बहुत ही दुखदाई है ऐसे में पत्रकार बन्धुओं ने इस प्रकरण में सरकार का ध्यान आकर्षित करने और उच्च अधिकारी गण से जांच करा कर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा इसके लिए हर संभव मदद से इस गरीब का कल्याण हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें