सदर तहसील के असोना और संग्रामपुर गांव के निवासियों ने ज्ञापन में कहा है कि सठियांव चीनी मिल से केमिकलयुक्त गंदा पानी ताल से होता हुआ बाहर बहता है। लेकिन अब नए सर्वे के मुताबिक असोना और संग्रामपुर चौहान, राजभर, यादव बस्ती की घनी आबादी से सटे गंदा पानी निकालने के लिए सर्वे हो रहा है। जब कि पक्का नाला पहले से ही बना हुआ है। उन्होंने गंदे पानी को आबादी से दूर निकलवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर अनिल सिंह, श्रीकांत, रामबचन यादव, रामेश्वर, श्रवण यादव, ध्यानचंद्र अरविंद यादव, बलवंत सिंह, सुवेश सिंह, जय प्रकाश गोंड, अविनाश चौहान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आजमगढ़। सठियांव चीनी मिल का गंदा पानी आबादी में बहाए जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें