गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 10 अप्रैल 2020 । जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु अच्छा काम कर रहे है।वह एक अच्छे इंसान ही नही बेशक एक अच्छे अधिकारी भी है। शहर से ले कर गांव तक गरीब, मजदूर व असहायों के हक पें डाका डालनें वालें दबंग व मनबढ किस्म के कोटेदारों की मिल रहीं शिकायत के बाद जिस तरिके से ताबडतोड छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू ने की हैं, तो गरीब व मजदूरों के दिल से दुआ निकली ‘साहब बहुत अच्छा ह उअन, साचों कहमनी खातिर त इ हे भगवान बा न अ’ वाकई मे यें साहब प्रशन्सा के काबिल हैं, इस वक्त मे तो सराहना करना लाजिमी है, जहां गरीब जनता दाने-दाने को तरस रहीं हैं । कोटेदार लाकडाउन जैसी परिस्थितियों मे गरीबो के राशन मे हेराफेरी व घटतौली आदि से बाज नही आ रहें थे। इस कार्रवाई से कोटेदारो मे जहां दहशत है वहीं आम लोगों में खुशियां देखी जा रहीं है।
गरीबो के निवाले पर डाका डालनें वालो पर होगा एफआईआर-डीएसओ
लाकडाउन लगने से गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के लिए सबसे बडी समस्या खाने-पीने को लेकर हो रहीं, जिसके लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाया है, इन तक आवश्यक सामानो की पूर्ति के लिए शासन से निर्देश जारी किया गया है। कोटेदारों के खिलाफ मिल रहीं शिकायतों के प्रति जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु काफी सख्त दिखाई दे रहें हैं, इस बाबत इन्होंने बताया किं शासन के निर्देश के क्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया गया था कि संकट की इस घड़ी में खादान्न वितरण की व्यवस्था को अधिक जनउपयोगी बनाया जाए ताकि लाडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में इससे सम्बन्धित
किसी भी व्यक्ति को अन्न के अभाव में परेशान ना होना पड़े, इसके बावजूद कुछ उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई जिसके द्वारा कार्ड धारको को निर्धारित मात्रा और निर्धारित मूल्य पर खाद्यान उपलब्ध कराने में कोताही बरती जा रही थी, शिकायतों की त्वरित जांच कराई जा रही है।और वितरण संबंधित अनियमितताएं रोकने में सफलता के लिए जिला पूर्ति अधिकारी व टीम का कदम सराहनीय हैं।इनकें खिलाफ की गयीं कार्रवाई:- ग्रामसभा- बरईपारा पारा- विकासखंड मनिहारी उचित दर विक्रेता सुरेश गुप्ता के दुकान की जांच कराई गई जिसमें कुछ कार्ड धारकों में निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न का विकास पाया गया 2 कार्ड धारकों से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी पैसा लिया गया। इन्होंने अभिलेख भी नही दिया गया।
इसी प्रकार ग्राम सभा जौहरपुरविकास खंड व तहसील जखनिया जोखन चौहान के स्टाक सत्यापन में गेहूं 4.97 कुंतल व चावल 5.63 कुंतल कम पाया गया, जांच में 4 कार्ड धारकों में वितरण नहीं पाया गया एवं 14 कार्ड धारकों में निर्धारित यूनिट से कम यूनिट पर खाद्यान्न दिया गया।
ग्रामसभा-हुरमुजपुर विकासखंड सादात उचित दर विक्रेता अभय सिंह के स्टॉक में अनियमितता वर्क कुछ कार्ड धारकों में मानक से कम खाद्यान्न दिया जाना पाया गया।
ग्रामसभा रानीपुर विकासखंड सादात उचित दर विक्रेता दशरथ कुशवाहा के स्टाक में खामियां व मानक से कम खादान्न दिया जाना पाया गया।
ग्रामसभा विशुनपुरा विकास खंड व तहसील मोहम्दाबाद उचित दर विक्रेता रामनारायण यादव के स्टाक में अनियमितता व कुछ कार्ड धारकों में मानक से कम खाद्यान्न दिया जाना पाया गया।
जांचों से स्पष्ट हुआ कि उक्त पांचों उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न को पात्र व्यक्तियों में समुचित ढंग से वितरण ना करके उसका दुरुपयोग किया गया अनियमितता की पुष्टि होने पर उपायुक्त पांचों विक्रेताओं के खिलाफ, पूर्व से चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के अंतर्गत इसके पूर्व 8 उचित दर के स्टाक में कमियां पाए जाने और खाद्यान्न का दुरुपयोग पाए जाने पर 8 उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध दुकानों के अनुबंध पत्र निलंबित कर दिए गए उक्त के अतिरिक्त एक उचित दर विक्रेता की दुकान का अनुबंध पत्र अलग से भी निलंबित किया गया।
अब तक 13 के खिलाफ एफआईआर
इस प्रकार अब तक कुल 13 उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है और 13 उचित दर दुकानों के अनुबंध पत्र भी निलंबित कर दिए गए हैं। दुकानों के अनुबंध पत्र भी निलंबित कर दिए गए हैं ।
जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता को सूचित किया जाता है कि अपनी दुकान पर संबद्ध अंत्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारको में नियमानुसार एक्टिव मनरेगा जॉब कार्ड धारकों श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों व नगर क्षेत्र के और नगर निकाय में पंजीकृत मजदूरों के पास राशन कार्ड होने पर उन्हें निशुल्क खाद्यान दिया जाये विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
कार्रवाई : जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने जिस तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई कोटेदारों के खिलाफ अनियमितता को ले कर की गयीं हैं उससे जिले के कोटेदारो में खौफ दिखाई दे रहा हैं। वही पात्र कार्ड धारकों ने खुशियों का इजहार किय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें