आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवा गांव के पास शुक्रवार की शाम बाजार से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सूचना मिलने पर निजामाबाद थाना सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवा गांव निवासी राहुल (24) पुत्र गंगा यादव सरायमीर बाजार से शुक्रवार शाम को मोटरसाइकल से घर वापस आ रहा था, रास्ते में कुंवर नदी पुल के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों द्वारा राहुल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आस पास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे तो खून से लथपथ राहुल यादव को देखा, और तुरंत सूचना एंबुलेंस और निजामाबाद थाना व सरायमीर थाने पर दी । जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी, इसकी सूचना परिजन को मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, और शव देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहां पर उपस्थित लोगों के अनुसार बताया गया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था मृतक राहुल यादव बीए का छात्र था, राहुल यादव दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। निजामाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, इस मामले में परिजन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया है, पुलिस पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया है, अधिकारियों के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का लग रहा है ।
आजमगढ़ में छात्र की गोली मारकर हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पूछताछ के लिए पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें