सामाजिक कार्यकर्त्ता व् भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री अश्वनी मिश्रा द्वारा शहर के बीचो बिच त्रिलोकी नाथ गुप्ता की चाय के दुकान खोलकर अतिक्रमण किये जाने के संम्बंध में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाए जाने कि मांग की गयी जिसपर तत्काल प्रभाव से sdm सदर सुनील कुमार धनवंता जी के द्वारा अतिक्रमण वाली जगह का निरीक्षण करते हुए दुकान दार त्रिलोकी गुप्ता को मौखिक रूप से आदेश दिया गया की जल्दी से जल्दी अतिक्रमण को हटाया जाय अन्यथा नगर पालिका प्रशासन को प्रार्थना पत्र पर मार्क करते हुए अतिक्रमण हटवाए जाने को कहा गया ! रैदोपुर में स्थित मशहूर चाय की दुकान पर रोजाना हज़ारो की संख्या में भीड़ लगती है जिससे रैदोपुर चौराहे से लेकर रैदोपुर आफिसर्स कॉलोनी तक लोगो को जाम की स्थिति से झूझना पड़ता है ! आये दिन जाम के कारण उस रोड पर स्थित कई बड़े हॉस्पिटल है जिससे वहां आने जाने वाले मरीजों को भी इस स्थिति से झूझना पड़ता है ! चाय की दुकान पर खड़ी गाड़ियों से और दुकानदार मालिक त्रिलोकी नाथ गुप्ता के द्वारा किये गये सड़क पर अतिक्रमण से आम नागरिको में रोष की स्थिति है साथ ही ऑफिसर्स कॉलोनी होने के नाते वहां पर सभी अधिकारीयों का आना जाना है और उनके द्वारा भी कई बार अल्टीमेटम दिया जा चूका है पर दुकानदार त्रिलोकी नाथ गुप्ता और उनका पुत्र जो वतर्मान में एक्सिस बैंक में मैनेजर होने के नाते कई बड़े राजनितिक नेताओं से व प्रभावशाली पहचान बताकर अतिक्रमण नहीं हटवाया जाता है !जिसको लेकर अब युवा समाज सेवीयों ने मोर्चा खोल दिया है !
अब देखना यह है की sdm सदर द्वारा अल्टीमेटम देने के बाद कार्यवाही कर के अतिक्रमण हटाया जाता है या इस बार फिर त्रिलोकी गुप्ता और उनके लड़के राहुल गुप्ता मैनेजर एक्ससिस बैंक का प्रभाव प्रबल साबित होता है प्रशासन पर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें