संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता
निजामाबाद आजमगढ़ के हुसाम पुर थाना रानी की सराय तहसील निजामाबाद में लेखपाल और ग्राम प्रधान जो वर्तमान में एस पी कार्यालय में बाबु है जो दोनों लोगों के मिलि भगत से अपने द्वारा बनाए गए चकरोट पर डमरू लगा रहे हैं जो कि जमीन पर पैमाइश करवाने के बाद भी पीड़ित का जमीन दिखाया गया पर दबंग लेखपाल और ग्राम प्रधान के वजह से हमारे जमीन पर क्यों रोड़ का निर्माण कार्य करवाने पर उतर आए पर आगे की लड़ाई पूरे विश्वास के साथ लड़ेंगे न्याय मिलने में दिक्कत हो रहा है पर न्याय हमें जरूर मिलेगा अगर न्याय नहीं मिला तो हम अपने हक के लिए तहसील में आत्म दाह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ सकते वाकी लेखपाल द्वारा पैसा लेकर भी रसीद नहीं देना सरकार के नाम पर भी लूट और गरीबों के साथ अन्याय और वही पर सरकार के जमीन पर अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसे दंड के असूली के साथ उसके ऊपर बूलडोजर चला कर उसे बेदखल कर दिया जाता है वही एक गरीब के जमीन पर चकरोड बनाने वाले को शुल्क के साथ उसका जमीन भी लूटा जा रहा है आखिर इसका न्याय कहा मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें