संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
दिनांक 13.08.2024 को आवेदक राहुल गौड़ निवासी कस्बा निजामाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के खाते से 4,950/- रूपये गलती से दूसरे खाते में चला गया था। जिस पैसे को वापस न दिये जाने पर पीडित द्वारा साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत संख्या 33108240101060 पंजीकृत कराया गया। जिसके आधार पर क0आ0 योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद द्वारा आवेदक के खाते से कटे पैसे वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया गया।
➡ आवेदक राहुल गौड़ के साईबर कम्पलेन 33108240101060 के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष निजामाबाद व साईबर हेल्पडेस्क टीम उ0नि0 (प्र0) उमेश सिंह के निर्देशन में बैंक मैनेजर से संपर्क कर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते में कुल 4,950/- रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया गया।
1. उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें