समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को शहर कोतवाली और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। टिप्पणी को लेकर सपाइयों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था।
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और आज़मगढ़ के पूर्व सांसद मुलायम सिंह यादव को लेकर फेसबुक पर कुछ दिनों पहले आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट किया गया था। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी शिकायत की थी कि अतुल सिंह अमिलिया नाम की फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट की गई है।
वायरल पोस्ट को लेकर जनता में काफी आक्रोश है। एसपी त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। संबंधित फेसबुक आईडी की जांच और अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए साइबर सेल एवं एसओजी टीम को भी लगाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि यह आईडी अतुल सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें