जमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक और एक एक थाना प्रभारी व जिले के भर चौकी प्रभारी व पुलिस बल क्षेत्र में खुशियां मनाने में कोई गरीब वन्चित ना हो इसके लिए घर घर जा कर ऐसे लोगों को मदद कर दिवाली के खुशी में मददगार पुलिस में आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना प्रभारी व लाल गज चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ने भी अपनी दिवाली गरीब बस्तियों में में मनाने और उन लोगों के लिए मिठाई और पटाखे व अन्य सामान देकर उनके साथ दिवाली का त्योहार मनायें और साथ में साथी पुलिस बल भी मौजूद रहे जहां पुलिस बल अपने परिवार को छोड़ कर गरीबों के साथ दिवाली मनाएं ऐसे पुलिस बल को सदा भगवान रक्षा करे और सामाज में कुछ लोग सोचे और समझें की पुलिस बल क्या है जो अपने बीबी बच्चों को को छोड़ कर हम देश वासियों का रक्षा कवच बन कर रक्षा करने में अपने खुशियां समेट लेते हैं.
संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें