आजमगढ़। कोरोना महामारी के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लाकडाउन का चौथा चरण घोषित कर दिया है। चौथे चरण में भी सरकार ने जहां कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है तो लाकडाउन तीन में दी गई कुछ छूटों में कटौती भी की है। लाकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने मिठाई की दुकानों को खोलने की छूट दी है, लेकिन इन दुकानों से सिर्फ बिक्री होगी, लेकिन दुकान पर कोई मिठाई नहीं खाएगा। अगर किसी दुकान पर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी दुकान को बंद करा दिया जाएगा।
वहीं, सरकार की ओर से लाकडाउन के तीसरे चरण में एक बाइक पर दो लोगों को बैठने की छूट दी गई थी, लेकिन चौथे चरण में सरकार ने इस छूट को वापस ले लिया है। अब एक बाइक पर एक लोग ही सफर कर सकेंगे। अगर बाइक पुरुष चला रहा है तो बैठने वाली महिला को छूट होगी। अगर कोई महिला बाइक चला रही है तो उस पर कोई पुरुष नहीं बैठ सकेगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस उसका चालान कर सकती है। मास्क सभी के लिए अनिवार्य है। किसी को भी सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके लिए भी जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है।
एक कोरोना पाजिटिव केस मिलने पर पूरा गांव नहीं होगा कंटेनमेंट जोन
लाक डाउन के चौथे चरण में सरकार ने कंटेनमेंट जोन में भी कुछ बदलाव किया है। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि अगर किसी गांव के किसी पुरवे में कोई एक व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगा। बल्कि सिर्फ उस पुरवे को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। लेकिन अगर वहीं दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। इसी तरह से अगर शहर के किसी मुहल्ले में एक कोरोना पाजिटिव पाया जाता है 250 मीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। लेकिन दो व्यक्ति पाजिटिव पाए जाते हैं तो 500 मीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।
आज से समाप्त हो सकता है मुबारकपुर का कंटेनमेंट एरिया
मुबारकपुर कस्बे से सटे चक्कसिक्ठी, नयापुरा और च्यूंटही में कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद लगभग 50 दिन से इस पूरे एरिया को कटेंनमेंट एरिया घोषित कर सख्ती बरती जा रही है। लेकिन अब यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। इसलिए डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के आने बाद इसे कंटेनमेंट एरिया से बाहर कर दिया जाएगा।
डीएम की 597 परिवारों को राहत देने की तैयारी
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया के 597 परिवारों को डीएम की ओर से राहत देने की तैयारी की गई है। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि इन परिवारों को अनाज या सीएम दिहाड़ी योजना के तहत एक हजार रुपये का लाभ दिया गया है। लेकिन यह लोग लगभग डेढ़ महीने तक परेशानियों का सामना किए है। इसलिए हमारे खाते में बहुत से लोगों ने जो पैसा जमा कराया है। उस मद से सभी परिवारों को एक लीटर सरसों का तेल, दो किग्रा दाल, एक किग्रा चीनी, सेवई, एक किग्रा प्याज आदि देने का निर्णय लिया है। जिसका पैकेट तैयार कर लिया गया है। जिसे लेखपाल घर-घर जाकर वितरित करेंगे।
तीन विद्यालयों में बनेगा 400 बेड का एलवन अस्पताल
कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शासन ने जिला प्रशासन को 400 बेड का नया एन वन अस्पताल बनाने का निर्देश दिया था। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि इसके क्रम में जनपद में तीन जगहों श्री दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा में 200, बीएसएमके फार्मेसी कालेज खोर्रमपुर में 100 और एसएसपीजी कालेज खोर्रमपुर में 100 बेड की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पहले ही कोल्हूखोर और तरवां स्वास्थ्य केंद्र को एल वन अस्पताल में तब्दील कर 900 बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही जयपुरिया स्कूल को हायर किया गया है। टेंट वाले से भी बात कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर वहां भी मरीजों केे एडमिट करने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
जनपद में बढ़ा जांच का दायरा
डीएम एनपी सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ गया है। प्रतिदिन 1600 से लेकर 1700 लोगों की जांच की जा रही है। जनपद की पीएचसी और सीएचसी को मिलाकर कुल 600 से 650 लोगों की जांच हो रही है। वहीं मंडलीय अस्पताल, मेडिकल कालेज और अतरौलिया के 100 शैय्यायुक्त अस्पताल में प्रतिदिन 1000 लोगों की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें