आजमगढ़। जिले में सोमवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। दोनों मुंबई से आए है। इसमें एक युवक ट्रक से अपने दो साथियों के साथ आया था और सीधा घर चला गया था।
पॉजिटिव मिला मरीज 14 मई को ट्रक से चंदवक पहुंचा था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी मुम्बई से आए थे। एक दोस्त मेंहनगर के गौरा गांव का तो दूसरा लालगंज के दिलौरी गांव का निवासी है। ट्रक से उतरने के बाद पॉजिटिव युवक अपने गांव निजामाबाद के जमालपुर बेल्थरा गांव तो उसके दोस्त अपने-अपने घर चले गए। जमालपुर बेल्थरा गांव में जब युवक के मुम्बई से वापस लौटने की जानकारी ग्राम निगरानी समिति को हुई तो सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी जांच की तो वह संदिग्ध मिला, जिस पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को आयी रिपोर्ट में उक्त युवक पॉजिटिव निकला। इसके बाद तो गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासनिक अमला गांव में सक्रिय हो गया और पॉजिटिव युवक के परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव के साथ आए उसके दोनों दोस्तों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। एक दोस्त मेंहनगर के गौरा गांव तो दूसरा लालगंज के दिलौरी गांव में अपने-अपने घरों पर थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें