पवई (आजमगढ़) : डढि़या गांव में सोमवार की रात मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख गश खाकर गिरे भट्ठा मालिक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पीआरवी के होमगार्ड की पिटाई कर दी। पीआरवी के सिपाही एवं मृत भट्ठा मालिक के पुत्र ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पवई थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
डढि़या गांव के श्रीराम यादव (58) ईंट भट्ठा चलाते हैं। उनके परिवार के कुछ लोग सोमवार की रात जेसीबी से मिट्टी की खोदाई करा रहे थे। किसी ने डायल 112 नंबर पर शिकायत की तो पीआरवी (डायल 112) के बोलेरो से आरक्षी संदेश कुमार, होमगार्ड संतोष व नरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार पुलिसकर्मी भट्ठा मालिक को थाने ले जाने के लिए बोलेरो पर बैठाने लगे तो वे बेहोश होकर गिर गए। इस हादसे के बाद पुलिसकर्मी जाने लगे तब तक श्रीराम यादव के स्वजन व ग्रामीणों संग पहुंच गए। ग्रामीणों ने पीआरवी के चालक नरेंद्र की पिटाई शुरू की तो एक सिपाही व होमगार्ड वहां से खिसक लिए। ईट भट्ठा मालिक को पुलिस की गाड़ी से ही बेहोशी की हालत में इलाज को शाहगंज (जौनपुर) ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पवई थानाध्यक्ष संजय सिंह की सूचना पर शाहगंज कोतवाल ने पीआरवी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया। मंगलवार की सुबह पीआरवी के आरक्षी ने मारपीट करने व बोलेरो छीनने का केस दर्ज कराया तो दूसरे पक्ष ने भी पीआरवी के आरक्षी व दोनों होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भट्ठा मालिक के दो पुत्रों में रविकांत व सूर्यकांत के अलावा दो बेटियां संगीता व सविता हैं। पत्नी हरमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें