गोसाईं की बाजार (आजमगढ़) : गन्ने के साथ ही धान की नर्सरी को भी इस समय पानी की आवश्यकता है। किसान परेशान हैं कि उनके नलकूप तक पहुंचने से पूर्व ही बिजली ट्रिप कर जा रही। गोसाईं की बाजार क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ने से मुश्किल हो रही है।
गोसाईं की बाजार सब स्टेशन से 25 गांव में विद्युत आपूर्ति होती है। हालत यह है कि हर पांच मिनट के बाद बिजली कट जा रही है। वोल्टेज की समस्या ने भी किसानों के हाथ पहले से ही बांध रखे हैं। अगर आपूर्ति होने पर नलकूप चालू भी हो गया तो उसका पानी नाली में अटक जाता है। क्षेत्र के हरिश्चंद्र का कहना है कि एक पखवारे से चरमराई विद्युत आपूर्ति से किसानी बाधित है। आए दिन फाल्ट भी आपूर्ति में बाधक बन रहा है। किसान सुभाष यादव ने बताया कि हर पांच मिनट के बाद लाइन कटने के कारण नलकूप का पानी भी खेत तक नहीं पहुंच पाता है। संदीप ने कहा कि कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या भारी पड़ रही है। पंखे की हवा भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है। किसान विजय नारायण दुबे ने कहा कि निजी नलकूप चल ही नहीं रहे हैं, जबकि इस समय गन्ने के खेत में पानी देना है। धान की नर्सरी तैयार करनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें