मेहनाजपुर (आजमगढ़) : मेहनाजपुर बाजार में मंगलवार की रात को चोरों ने शराब की दो दुकानों का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकदी के साथ नौ पेटी शराब उठा ले गए। गैस एजेंसी समेत तीन अन्य दुकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाजार में चोरी की घटना से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव के अरविद सिंह की मेहनाजपुर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है। देर रात चोर दुकान का ताला तोड़ वहां रखे 95 हजार रुपये, सात पेटी अंग्रेजी शराब उठा ले गए। चोरों ने बगल के बीयर की दुकान का भी ताला तोड़ चार हजार रुपये व दो पेटी बीयर उठा ले गए। दोनों दुकानों के अलावा कल्लू सेठ के सराफा, किशोरी के किराना की दुकान एवं एक गैस एजेंसी का भी ताला तोड़ दिए, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। चोरों ने गैस एजेंसी के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित दुकानदारों ने मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी लेकिन जांच के बहाने घटना को टाल गई। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि घटना की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें