आजमगढ़ : लॉकडाउन में सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शासन द्वारा कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्र -छात्राओं को दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। 20 दिन बीत जाने के बाद अब शिक्षा विभाग बच्चों के अभिभावकों से ऑनलान शिक्षा पर राय लेगा, ताकि इसमें सुधार किया जा सके।
शिक्षा विभाग को यह सूचना मिली थी जिला के सुदूर क्षेत्र के बच्चों तथा उनके अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षा के बारे में ठीक से जानकारी नहीं होने के कारण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि विभाग बच्चों को आ रही दिक्कतों के निदान करने का निर्देश दिया है। बताया कि ऑनलाइन शिक्षा को लेकर बच्चों के अभिभावकों से ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा पर उनके सुझाव को लिया जाएगा। अच्छे सुझाव को लागू भी किया जाएगा तथा जो समस्याएं आ रही हैं उसे दूर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें