आजमगढ़। राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर राशन की तीन दुकानों को निलंबित कर दुकानदारों पर एफआईआर की गई है। वहीं, तीन दुकानदारों को आरोप पत्र जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
15 मई से सरकारी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन का वितरण हो रहा है। इस दौरान राशन वितरण में अनियमितता की भी शिकायत मिल रही थी। 17 मई को जांच के दौरान पता चला कि जहानागंज ब्लाक के अमदही में कोटेदार श्याम दुलारी के यहां कुल 521 राशन कार्ड हैं। इसमें ई-पॉस मशीन के अनुसार 296 राशनकार्डों पर वितरण कर दिया गया था। चार्ट के अनुसार विक्रेता के पास स्टॉक में .43 क्विंटल गेहूं, 55.17 (110 बोरी) क्विंटल चावल होना चाहिए था। मौके पर विक्रेता के पास 57 बोरी चावल और दो बोरी खुला चावल पाया गया। चार बोरी चना पाया गया। 51 बोरी चावल कम मिलने से अनियमितता की पुष्टी होने पर दुकान को निलंबित करने के साथ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं जहानागंज के ही सेमा में दुकानदार लालसा के पास कुल 443 राशन कार्ड हैं। मशीन के अनुसार 87 कार्डों पर वितरण किया गया था। चार्ट के अनुसार 3.82 क्विंटल गेहूं, 74.43 (149 बोरी) क्विंटल चावल होना चाहिए था। मौके पर 23 बोरी चावल और आठ बोरी चना पाया गया। इनकी भी दुकान निलंबित करने के साथ एफआईआर कराई गई है। गंभीरवन के दुकानदार रमेश प्रताप सिंह की दुकान को भी निलंबित कर एफआईआर कराई गई है। इसके साथ ही पल्हनी ब्लाक के उंजी, रानी की सराय के मिट्ठनपुर हादी और अहरौला के शंभूपुर के दुकानदार को आरोप पत्र जारी किया गया है। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि जवाब मिलने के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 33 दुकानों का निलंबन और 16 पर केस की कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें