जौनपुर। जलालपुर सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हो रही दो दिन से मुसलाधार बारिश से बाकराबाद की धरकार बस्ती जलमग्न हो गई। जिसकी पानी की निकासी के लिए जिले के आला अधिकारी जिला पंचायत राज्य अधिकारी व विकास खंड के विडियो,व सिक्ररेटरी व गांव के सफाईकर्मी, प्रधान सहित गांव में पहुँच गए
सेक्रेटरी रामाज्ञा मौर्य , ग्राम प्रधान पोल्हन मौर्य, सफाईकर्मी दिनेश कुमार यादव, शिव लाल यादव ,महेन्द्र कुमार यादव, के साथ साथ गांव के लोग उपस्थित रहे
डी पी आरो जौनपुर संतोष कुमार सोनकर के साथ खंड विकास अधिकारी सरकोनी प्रवीण कुमार त्रिपाठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें