ऐसा मिनी स्टेडियम है जो बच्चों को निशुल्क में कोच मिले
आजमगढ़ से शमीम जयराजपुरी की रिपोर्ट
आजमगढ मुस्तफाबाद गाजी पट्टी के बीच में यह मैदान है जहा पर सैकडो बच्चो कोच अच्छेलाल स्टेडियम नाम का प्रयोग बहुत खुशी खुशी करते है और बडे छोटे अपने गाव मिनी स्टेडियम में कोच अच्छेलाल के सहयोग से दौड खेल कूद कुस्ती तमाम तरह से जोर आजमाइश करवाते है और वही मिनी स्टेडियम में छब्बीस जनवरी पन्द्रह अगस्त का झन्डा रोहण करने रहते हैं जहा हर वर्ष सैकडो लड़के फौज में पुलिस में जाने कि तैयारी अपने गुरू कोच अच्छेलाल से लेते रहते हैं और वही उसी गुरू कोच द्वारा सिखाए गये बच्चे में कोई देश का सेवा कर रहा है तो पुलिस में शामिल हों कर समाज रक्षक बन सेवा कर रहे वही पर से घर आ रहे शेरे आजमी न्यूज चैनल के संवाददाता का नजर मिनी स्टेडियम पर पडा जहा बच्चे दौड लगा रहे थे यह देख पत्रकार महोदय अपने आप को रोक ना सके और चल दिए बच्चो से जानने जहा पर बच्ची में अवधेश, सदीप पुनीत सन्तोष आजिम अबुहमजा शशि गोलू हवलदार राजेश अन्य बच्चों के साथ कोच अच्छेलाल यादव व पहलवान भी मौजूद रहे जो बच्चों से जानकारी मिला कि हमारे कोच द्वारा अपने कार्य के साथ हम लोगों को निशुल्क तैयारी करा रहे हैं और जो जाति धर्म को नहीं बल्कि खेल भावना से हम लोगों को लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ते ऐसे में देखा कि कोच का अपना मिनी स्टेडियम का नाम भी अच्छेलाल स्टेडियम रख कर नाम रोशन कर रहे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें