शराब दुकान मालिको को थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का कडा चेतावनी। आजमगढ निजामाबाद के थाना क्षेत्र के सभी शराब दुकान मालिको को आज शाम पाच बजे थाना पर बुला कर कडी चेतावनी देते हुए कुछ इस तरह के बाते उन शराब मालिकों से कहे कि आप लोग अगर ऐसा काम करे जो समाज और सासन हित में हो और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने अपने सात पहलु पर सब दुकानदारो को चेतावनी देते हुए कहे कि आप लोग अपने सेल्स मैन के भरोसे ना रहे और आप लोग ज्यादा लालच ना करे नाही गलत जगह से दारू लाकर ना बेचे इससे आप का कमाई ज्यादा दिखेगा मगर एक झटके में सब कुछ खत्म हो जाएगा ऐसे में अगर आप लोगों के जानकारी में कोई उपर झापर शराब बेचता है तो उसका सुचना हमे दे इससे आप का भी फायदा होगा और समाज में मरने से बचाया जा सकता है और समय के अन्दर दुकान बन्द करे और समय से दुकान खोले इसके बावजूद कभी भी किसी दुकानदार का सैम्पल लेकर भेजा जा सकता है ऐसे मे निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेऩद्र पांडेय का डर बदमाशों और मनचलो में बहुत ज्यादा है इसके बावजूद थाना प्रभारी अब क्या इसके पहले से भी शराब बेचने वाले का खबर लेते रहे और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ अब शराब ठेकेदारों में होने लगा है जनता भी अब सतर्क हो चुकी हैं वही पर मौजूद शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता रूदल यादव ने शराब के ठेकेदारों से बात चीत करने के लिए थाना परिसर पर तैनात थे कि पत्रकार बन्धु अपने सेवा और शराब पीकर मरने वाले परिवार के लिए भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम अधिकारी को जगा कर सजग करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का वचन दिया वही थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का कडा रूप गलत मेरे थाना क्षेत्र में ना हो उसके लिए मुखबिरो का नया गठन किये है और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने यह भी कहा कि हम ना तो पनीर खाते है ना ही नशा करते है ना ही मास मदिरा का सेवन करते हैं ऐसे में कोई हमारे नाम का हवाला देकर आप लोगों को परेशान या डरा रहा है तो इसकी सूचना आप हमे सरकारी नम्बर पर दिजिए और इसके साथ हम अपना एक गुफ्त और अलग का नम्बर दे रहे जब कोई धमकी या मुफ्त का दारू शराब मागे या आप के अगल बगल कही कोई गली मुहल्लो में शराब बेच रहा है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से हमे हमारे सरकारी या गुप्त नम्बर पर दो हम रातो दिन आप लोगों के लिए तैयार बैठे हैं खर निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ इतना है कि शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का अता पता ना के बराबर है और गलत लोगों के लिए तैयार थाना प्रभारी यादवेऩद्र के और उनके हम राह और मुखबिर तैयार रहते हैं और थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का एक बहुत बड़ी खासियत है कि वह सबसे प्यार से मिलते हैं और सबको बैठने को कहते और सबसे बड़ी बात किसी को गाली नही देते हैं मगर अपने कलम और कानून का पालन खूब करते हैं यही कारण है कि निजामाबाद थाना क्षेत्र में अब तक के इतिहास में ऐसा थानेदार नही आया जिसको वर्तमान पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा सम्मानित किया गया और निजामाबाद थाना क्षेत्र के जनता और कुछ पत्रकार भाई द्वारा सम्मान दिया गया आखिर आज तक ऐसा थाना प्रभारी देखने को नही मिला कि किसी को गाली ना दे किसी को सम्मान दे उसके बाद अमन चैन कायम रहे और थाना क्षेत्र से नीचे घटना का रिकॉर्ड रहे और किसी गलत आदमी का ना सुने सिर्फ अपना करतव्य का पालन करने बाले निजामाबाद धरती को पहला थाने दार और जिले के पुलिस अधीक्षक मिले ऐसा निजामाबाद की जनता का कहना है कि ऐसा कप्तान और ऐसा थानेदार सायद किसी जिला और थाना क्षेत्र को मिले यह हम लोगों का नसीब है खर ऐसे थाना प्रभारी को निजामाबाद की जनता और समाज सेवी संस्थाएं और पत्रकार बन्धु दिल से सलाम करते हैं
Post Top Ad
Responsive Ads Here
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
Home
Unlabelled
शराब के दूकान मालिकों को थाना प्रभारी ने दी चेतावनी
शराब के दूकान मालिकों को थाना प्रभारी ने दी चेतावनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें