आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ महाराजगंज के ग्राम महाजी देवारा जदीद की रहने वाली चंपा देवी पत्नी दशरथ निषाद जिनकी पुत्री 5 मई को करीब सुबह 9:00 बजे अपने ही गांव से लापता हो गई परिजनों द्वारा बहुत छानबीन करने के बाद ही कुछ पता नहीं चल सका परिजनों द्वारा लड़की का नाम बबीता बताया जा रहा है पिता का नाम दशरथ लड़की का रंग सांवला है जिसकी लंबाई 5 फुट है परिजनों के द्वारा छानबीन करने के बाद अब तक ना पता चल पाने के कारण परिजनों द्वारा आम लोगों से भी गुहार लगाई जा रही है कि जिस किसी बंधु को फोटो में दिख रही लड़की अगर कहीं दिखाई देती है तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर लड़की को परिजनों तक पहुंचाने का कष्ट करें लड़की को परिजनों तक पहुंचाने पर परिजनों द्वारा उचित इनाम की घोषणा भी की गई है।
नम्बर है :- 8810925891, 9076265873 , 9120405527 , 8318550030
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें