आज आजमगढ़ को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम योगी, 8 जिलों की फोर्स रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। करीब साढे चार घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।
लोकसभा उपचुनाव में मिली पार्टी को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ यह पहला दौरा है। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है। बुधवार को बाहर से आई फोर्स को उन्होंने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें