निजामाबाद संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता रूरल यादव
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के नन्दनगर चौराहे पर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगा है जिसको रात को कुछ मनबढ किस्म लोग ने बाबा की मूर्ति को तोड़ दिया सुबह जब राहगीर का आना जाना हुआ तो लोगो ने देखा जहा बाबा साहब की प्रतिमा टूटा हुआ है यह सूचना आग की तरह फैल गया जहा पर सैकडो की हुजूम प्रतिमा के पास पहुंच गई वही सुचना पाकर पूर्व सांसद और महाप्रधान गुलाब व ओंकार शास्त्री ने थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह को फोन कर मौके पर बाबा साहब के प्रतिमा टूटने की जानकारी दिए जहा थाना प्रभारी ने आनन फानन में अपने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर निकल पडे जहा देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा को किसी ने तोड़े दिया। जिसको थाना प्रभारी ने गम्भीरता से लिया और मात्र एक घन्टे में दुसरी प्रतिमा लगा कर मौजूद जनता को पूरा भरोसा देते हुए वादा किया की ऐसा कार्य करने वाले को हम और हमारे पुलिस बल उसे चौबीस घंटे में ढूढ निकालेंगे थाना प्रभारी का काम करने का तरीका देख वहा मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी का जयकार लगा दिया जिससे थाना प्रभारी ने मौजूद आम जनता से कहा कि आज के बाद बाबा साहब के प्रतिमा के पास पुलिस का पहरा लगा रहेगा और उस प्रतिमा तोड़ने बालो को मात्र चौबीस घंटे में हवालात में ढूँढ कर डाल देगे ऐसा गुस्सा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिह का जो गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको के लिए सामत और तूफान की तरह उसे जेल भेजने के लिए तैयार बैठे थाना प्रभारी का आम जनता ने बहुत जोर शोर से गुणगान करते नजर आए जहा थाना प्रभारी भी अपने आप को रोक ना सके और आम जनता से वादा कर कह गए कि यह पुलिस आप लोगों के लिए है आप लोगों को किसी भी समय किसी तरह का मामला हो उसका सुचना आप लोग हमे हमारे सरकारी नम्बर व हमारे खुद के नम्बर पर दे सकते हैं हमारा मोबाइल आप लोगो के जरुरत पर काम आएगा लोगो ने थाना प्रभारी का सलकारी और पर्सनल नम्बर लिए और एक घन्टे में जनता का भरोसा जीत कर बाबा साहब की प्रतिमा लगा कर वही पर पुलिस का पहरा लगा दिए ताकि दोबारा कोई ऐसा घटना घटित ना हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें