संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता
सन्देश आजमगढ़ के निजामाबाद विधुत तृतीय लालगंज एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार और निजामाबाद कस्वे के हर एक बकायेदारों के घर पर्चा वितरण कर अधिभार का पूरा छूट के बारे मे विस्तार से जानकारी देते नजर आते हैं वहीं बता दें कि निजामाबाद के जेई द्वारा अपने और अपने कार्यालय में तैनात के साथ साथ स्वयं टीम के साथ साथ लगकर क्षेत्र में बकायेदारों बकाये से मुक्त होने के लिए और बिजली बचाने और बकाया पैसों पर लगा सरचार्ज में पूरा छूट का लाभ कैसे उठाएं और दुसरे चरण में अधि भार में कम छूट मिलेगा इसके लिए आप लोग अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करायें और बकाया का पूरा सरचार्ज माफ होगा और एक सम्मानित नागरिक सम्मान भी प्राप्त होगा जिससे आप का कनेक्शन कटने से भी बचेगा जो कि जेई द्वारा और उनके टीम द्वारा लगातार प्रयास कर जनता को जागरूक करने में लगे हुए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें