राश देना पड़ेगा एक साथ आजमगढ़ निजामाबाद में जेई और एस डिपो के द्वारा गठित टीम ने लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शासन द्वारा सर चार्ज छूट का पूरा लाभ उठाएं और बकाया से मुक्त पाए पर प्रथम चरण बीत जाने के बाद भी कुछ लोगों ने अपना बकाया का पूरा लाभ लेने में असमर्थ रहे वहीं दूसरी चरण का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास कर गली गली मुहल्लों में टीम द्वारा प्रयास कर घर घर बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ नहीं हुआ है लाभ उठा सकते हैं बाकी इसके बाद नहीं समझने बालों का लाइट काट दिया जा रहा है ऐसा इस लिए कि लगातार बड़े बकायेदारों के घर एक नहीं बार बार विधुत तृतीय विभाग द्वारा सरचार्ज का छूट देने और कर्ज मुक्त होने के साथ घर का कनेक्शन कटने से बचने के लिए सूझाव देते नजर आ रहे वहीं कटिया मारो और बिजली चोरों का भी सामत आ गया है जैसा कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जो लाईट चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में निजामाबाद के जेई द्वारा और उनके टीम में मौजूद तेज तर्रार कर्मचारी का चहल बिजली बकायेदारों में हलचल पैदा कर दिया है जहां प्रतिदिन सुबह से शाम तक बड़े बकायेदारों के घर जाकर उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं और छूट का लाभ लेने के साथ किस्तों में जमा करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे जो बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रयास काबिले तारीफ है ऐसे में निजामाबाद के जेई द्वारा संचालित मिशन और उनकी टीम का प्रयास बड़े बकायेदारों का लाभ दिलाने और सहुलियत देने के लिए रात दिन एक कर घर घर जाकर बता कर छूट का लाभ दिलाने और ना समझने बालों का कनेक्शन काटे जा रहे हैं ताकि छूट का लाभ उठा सकें वहीं बिजली चोरों और कटिया मारो का तो सामत आ गया है जो कि जेई द्वारा और उनके टीम के द्वारा गठित किया दुसरी छूट योजना में लाभ ना उठा पाने वाले को का बिजली काटी जा रही है.
बिजली विभाग हुई मेहरबान पर कुछ लोगों को नहीं आ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें