खेलो इंडिया 2020 के बैडमिटन में गंभीरवन की बालिकाओं की प्रेरणास्त्रोत सोनाली सिंह ने गुवाहाटी, आसाम में कांस्य पदक जीता तो गुरुवार को जनपद आगमन पर जिला प्रशासन एवं जिला बैडमिटन संघ ने नेहरू हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया।
जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष व डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सोनाली सिंह ने जिले व देश का नाम रोशन किया है। डीएम ने सोनाली को 'बधाई हो आपको बिटिया हुई है' व मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड अंबेसडर बनाने की भी घोषणा की। कहा कि जब बच्चे को शिल्प करने में पूरा परिवार जुड़ता है तो उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। कहा कि जिनके पास हौसला होता है, वह अपना मुकाम स्वयं बना सकते हैं। सम्मान होने पर खिलाड़ियों को और बड़ी चुनौती मिलती है। सोनाली सिंह को बैडमिटन खिलाड़ी पीवी सिधु व साइना नेहवाल के रूप में आना चाहिए। संचालन रंगकर्मी सुनीलदत्त विश्वकर्मा व डा. पीयूष यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें