अजमतगढ़ (आजमगढ़) : बलिया जिले में तैनात वन दारोगा की सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दूसरे दिन मंगलवार की शाम शव घर पर आया तो परिवार में कोहराम मच गया, गांव में भी शोक की लहर है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखमदत्त नगर निवासी रामदुलारे (30) मृतक आश्रित कोटे में वन विभाग में वन दारोगा के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती बलिया जिले में थी। परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को रामदुलारे बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। बलिया जिले के चितबड़ा थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव के समीप पहुंचे थे कि पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार के पुरुष सदस्य बलिया के लिए रवाना हो गए थे। मंगलवार की शाम उनका शव बलिया से घर लाया गया। घर पर शव के आते ही पत्नी सुमन देवी, मां सुभावती देवी, बहन मंजू की चीख-पुकार से कोहराम मच गया।रात को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रामदुलार की मां काफी दिनों से बीमार चल रही हैं, उनका इलाज चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल में चल रहा है। रामदुलार के एक पुत्र एक पुत्री हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें