आजमगढ़ जिले के अतरौलिया स्थित 100 शैय्या के अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में मंगलवार सुबह एक खिड़की टूटी हुई मिली और शीशे जमीन पर बिखरे हुए थे। अस्पताल के आसपास खिड़की के सहारे क्वारंटीन किए गए 40 बाहर से आये लोगों की अफवाहें फैली हुई थी।
हालांकि जिलाधिकारी एनपी सिंह ने यात्रियों के भागने की बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि आक्रोशित लोगों ने खिड़की तोड़ी थी, जिनको समझा करके शांत करा दिया गया। बताते चलें कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुरू से ही 40 बाहर से आये लोगों के भाग जाने से इंकार किया जा रहा था।
मंगलवार सुबह जिलाधिकारी एनपी सिंह अतरौलिया अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे इस दौरान सब कुछ सामान्य मिला। बातचीत में जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि रात में आक्रोशित बाहर से आये लोग बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान खिड़की टूटी थी। इसकी जानकारी मुझे मिली थी। मैं स्वयं अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचा था कोई भी भागा नहीं है और सभी को समझा दिया गया था। भागने की बातें अफवाह है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें