आजमगढ़ के 31 ग्रामीण बाजारों में शुक्रवार से होगा डोर टू डोर सर्वे - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

आजमगढ़ के 31 ग्रामीण बाजारों में शुक्रवार से होगा डोर टू डोर सर्वे

आजमगढ़। विशेष सावधानी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मियों और कोरोना वारियर्स की टीम घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे। ये अभियान 19 अप्रैल तक चलेगा।
डीएम एनपी सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 22 ब्लाकों के 33 ग्रामीण बाजारों को चिह्नित किया गया है। अहरौला के ग्राम पंचायत भदौरा और बस्ती भुजवल, अतरौलिया के ग्राम पंचायत नन्दना और बढ़या, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत अन्जानशहीद, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत कन्दरापुर और जोलहापुर, हरैया के ग्राम पंचायत चॉदपट्टी, जहानागंज के ग्राम पंचायत बड़हलगंज, कोयलसा के ग्राम पंचायत कोयलसा, लालगंज के ग्राम पंचायत देवगांव और रसूलपुर जयद्रथ यति, महराजगंज के ग्राम पंचायत कप्तानगंज और सरदहा, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत बनगांव और भादो, मेंहनगर के ग्राम पंचायत सिंहपुर और खरिहानी, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत संजरपुर, और मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो, पल्हना के ग्राम पंचायत लहुवाखुर्द, पल्हनी के ग्राम पंचायत कोल पाण्डेय और बागलखरॉव, पवई के ग्राम पंचायत मित्तूपुर, फूलपुर के ग्राम पंचायत खरसहनकला, रानी की सराय के ग्राम पंचायत सेठवल, सठियांव के ग्राम पंचायत शाहगढ़ और सठियांव, तहबरपुर के ग्राम पंचायत तहबरपुर व नेवादा, तरवां के ग्राम पंचायत तरवां तथा खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत गोसाई की बाजार और गोमाडीह में सर्वे किया जाएगा। 
दें सही जानकारी, कुछ छिपाएं नहीं
आजमगढ़। डीएम एनपी सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर के मुहल्ला दलसिंगार और बदरका में कोरोना वारियर्स द्वारा किए जा रहे सघन डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। बताया कि विशेष सावधानी क्षेत्र में एसडीएम और एमओआईसी द्वारा सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। लोगों से अपील की कि सर्वे टीम को सही जानकारी उपलब्ध कराएं, कुछ छुपाएं नहीं। डीएम ने गरीब परिवार के लोगों से खाद्यान्न की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। दूध विक्रेता से दूध की क्वालिटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। हाथों में ग्लव्स अवश्य पहनने को कहा। 
सांस के रोगियों के शत प्रतिशत सैंपलिंग
आजमगढ़। विशेष सावधानी क्षेत्र के पहले चरण के सर्वे में 21 गांवों में 60 लोग विदेश से, 630 लोग बाहरी प्रदेशों से आए मिले। 35 सांस रोगी और 118 खांसी के मरीज मिले। आठ नगरीय क्षेत्र में चार लोग विदेश से और 85 बाहरी जनपदों से आए मिले। 25 खांसी और 14 सांस के रोगी मिले। सांस के रोगियों की शत प्रतिशत, खांसी के 50 प्रतिशत, विदेश से आए लोगों की शत प्रतिशत और बाहरी प्रदेश से आए लोगों की रैंडम आधार पर सैंपलिंग कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया।  संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता   आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का...

Post Top Ad

Responsive Ads Here