देश में कोरोना वायरस के अलावा सभी की नजर मौसम पर भी है। एक तो कई वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि गर्मी के साथ कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा और दूसरी तरफ सभी यह जानने को आतुर हैं कि अप्रैल भी खत्म होने को आ रहा है लेकिन मौसम का किसी को कुछ अता-पता नहीं। मार्च के अंत में तापमान बढ़ा और लोगों को पसीना भी आया, लेकिन पिछले 2-3 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं जगह बारिश और ओले दोनों से मौसम बदल गया है। हालांकि, अभी आगे और भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार (IMD), 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम-त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद लगाई गई है। साथ में बिजली कड़कना और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें