आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को बरदह पुलिस ने अहिरौली से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गांव के ही पंकज राय ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपी अहिरौली निवासी मुमताज अंसारी पुत्र इस्लाम है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने 26 फरवरी को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पोस्ट की गई फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी। आरोपी समद इंटर कालेज भदोही में सहायक अध्यापक है। इसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें