आजमगढ़। बिना मास्क लगाये गलियों में तफरी करने वालों पर अब पुलिस महकमा सख्त हो गया है। मुबारपुर सहित शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगहबानी शुरू करा दी गई है। बिना मास्क लगाये गलियों में एकत्र होने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी। एसपी त्रिवेणी सिंह ने शनिवार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई किये जाने का फरमान जारी कर दिया है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बाद भी शहर के साथ ही विभिन्न इलाकों में लोगों द्वारा बिना मास्क लगाये व सामाजिक दूरी का ध्यान दिये तफरी करने की शिकायत लगातार आ रही है। सड़क पर तो 12 बजे तक ऐसा नजारा दिख रहा है लेकिन गलियों में सुबह से लेकर देर शाम तक लोग गलियों में तफरी कर रहे है। एक तो वे लोग मास्क नहीं लगा रहे है तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। ऐसी शिकायतों को पुलिस महकमे ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने बताया कि मुबारकपुर कस्बे के अलावा शहर के तकिया, कोट, पहाड़पुर आदि कई इलाकों में ड्रोन कैमरे से गलियों की निगहबानी करायी जा रही है। बिना मास्क लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे तफरी करने वालों को इसके माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें