मार्टीनगंज (आजमगढ़) : कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद क्या होगा, इसकी चिता ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों में नहीं दिख रही है। जागरूकता के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। पुलिस है कि उसके समझाने का कोई असर नहीं हो रहा है। पुलिस अगर डंडा चलाए तो भी आलोचना करने वाले पीछे नहीं रहेंगे।
क्षेत्र के यूनियन बैंक के सामने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर से लेकर आम आदमी और व्यापारी तक प्रतिदिन लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जो इसका पालन करना चाहते हैं उनके सामने भी भारी संकट उत्पन्न हो रहा है। बैंक के सामने टेंट लगाकर लोगों को छांव में खड़े रहने की व्यवस्था की गई है लेकिन लोग अपनी धुन में ही मस्त हैं। व्यापारी सुनील यादव ने शुक्रवार को चार फीट पर गोला भी बनवा दिया लेकिन उसमें खड़ा होना लोगों को गंवारा ही नहीं था। ऐसे में वहां पर खड़ी पुलिस करे भी तो क्या। इस संबंध में शाखा प्रबंधक आनंद कुमार का कहना है कि बैंक के अंदर सिर्फ तीन लोगों को प्रवेश मिलता है, बाहर की भीड़ पुलिस का विषय है।
बरदह : कुछ लोग बैंक से पैसा निकालते समय शारीरिक दूरी का पालन करना भी भूल जा रहे हैं। पुलिस भी ड्यूटी करते-करते लगता है थक गई है।
  

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें