आजमगढ़: लॉकडाउन में विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं की रीडिग नहीं ली जाएगी। बल्कि पिछले तीन माह के आधार पर विद्युत बिल बनेगा। केवल कामर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं के ही विद्युत मीटर की रीडिग की ली जाएगी। यह निर्देश डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को सचेत किया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब बहुत ही आवश्यक हो तभी लाइनों को शटडाउन किया जाए। आमजनता को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने के लिए बिजली का होना अति आवश्यक है। एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक 200 ट्रांसफार्मर जलने की रिपोर्ट पर प्रति माह 400 ट्रांसफार्मर के खराब होने की आशंका उठ खड़ी हुई है। इसलिए वर्कशाप में प्रति माह 450 ट्रांसफार्मरों के मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 650 ट्रांसफार्मर मरम्मत की क्षमता है। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त कर्मचारी ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत सैय्यद अब्बास रिजवी, अधिशासी अभियंता पारेषण सीबी पाल, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविद सिंह थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें