प्रशासन का फोकस मुबारकपुर में, सैंपलिंग में जुटी टीमें - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

प्रशासन का फोकस मुबारकपुर में, सैंपलिंग में जुटी टीमें

मुबारकपुर। कस्बे के नयापुरा सिकठी में कोरोना पॉजीटिव छह मरीजों के मिलने को बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस मुबारकपुर की तरफ हो गया है। डीएम एनपी सिंह ने सोमवार शाम सीएमओ को कस्बे में ज्यादा सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए आवश्यक टीमों को लगाने के लिए भी कहा था। सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंच गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. शमीम के सबा अस्पताल में चिह्नित लोगों की सैंपलिंग में टीम जुटी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक 50 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे। जिनकी सैंपलिंग की जा रही थी।
पिछले कुछ दिनों से पॉजीटिव मरीजों के नहीं मिलने जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्रों का चयन कर सर्वे का कार्य शुरू कराया गया था। इसके साथ ही अन्य क्वारंटीन सेंटरों में भर्ती संदिग्धों की रैंडम आधार पर सैंपलिंग कराई जा रही थी। इस बीच सोमवार को कस्बे में दो मरीजों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अपना फोकस मुबारकपुर पर कर दिया है। डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार सुबह की कस्बे में पहुंच गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. शमीम के अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें पिछले दिनों कस्बे में सर्वे चिह्नित संदिग्ध लोगों का सैंपल लेने का कार्य शुरू किया। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की जिले से आई, स्थानीय और सठियांव की टीम जुटी हुई थी। 
====
पिछले दिनों मुबारकपुर में हुए सर्वे में सर्दी आदि के शिकार मिले 65 लोगों के सैंपल मंगलवार को भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही एक माह में बाहर से आए सभी लोगों के सैंपल भेजे जा रहे हैं। टीमें लगा दी गई हैं।
एनपी सिंह, जिलाधिकारी
टीम नहीं रख रही थी ख्याल, चिकित्सक ने लगाई फटकार
मुबारकपुर। हॉटस्पॉट घोषित नयापुरा सिकठी स्थित डॉ. शमीम अहमद के हॉस्पिटल पहुंचकर संदिग्ध लोगों की सक्रीनिंग और सैम्पलिंग की जा रही थी। इस दौरान चिकित्सकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र नहीं देखी गई। डिप्टी सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक डॉ. सी. यादव दो बजे पहुंचे और पहले से उपस्थित स्थानीय चिकिसकों की टीम को कड़ी फटकार लगाई। चिकित्सकों को सैंपलिंग के कार्य में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद सैंपलिंग कराई गई।
सील रहा गांव, लगाए गए बोर्ड
मुबारकपुर। सठियांव ब्लाक के चकसिकठी इस्लामपुरा का नयापुरा पुरवा छह कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद मंगलवार को भी हॉटस्पॉट में तब्दील रहा। पुरवे को बांस-बल्ली लगाकर पूरी तरह सील किया गया है। गली-गली में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मंगलवार को नयापुरा पुरवे से चिवटहीं और सालारपुर जाने वाले मार्ग और इस्लामपुरा पुरवे को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग को भी सील कर दिया गया। उक्त पुरवे से किसी ग्रामसभा अथवा नगरीय क्षेत्र में आने जाने वालों रोक लगा दी गई है। पुलिस की चौकसी और सख्त कर दी गई है। हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों को साग सब्जी और किराना की आवश्यक चीजें मंगलवार को भी डोर टू डोर उपलब्ध कराई गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया।  संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता   आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का...

Post Top Ad

Responsive Ads Here