उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अब तक चार कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं। शासन की ओर से जिले के मुबारकपुर कस्बे में नयापुरु सिकठी मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। मोहल्ले से किसी के भी बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सभी लोग अब अपने घरों में कैद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति डोर टू डोर की जाएगी। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सफाईकर्मी आदि को ही मोहल्ले में जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही मोहल्ले और कस्बे की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी शुरू कर दी गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से कुछ दिन पहले सूबे के 15 जिलों में हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए थे। इसके बाद वहां पर अघोषित रूप से कर्फ्यू जैसा कर दिया गया था। अब इन चिह्नित हॉटस्पॉट में मुबारकपुर के नयापुर सिकठी मोहल्ले को भी ले लिया गया है। इस इलाके की एक मस्जिद में कुछ दिन पहले सात जमाती पकड़े गए थे, जिसतीन कोरोना पॉजिटिव निकले थे, वहीं मोहल्ले का एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
एक ही मोहल्ले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां पूरे कस्बे को सील कर दिया गया था। अब इसको हॉटस्पॉट में तब्दील करके लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यहां तक कि बाहरी लोग भी अब इस मोहल्ले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इलाका पूरी तरह से सील रहेगा।
लोगों को राशन, सब्जी, दवा आदि सभी आवश्यक सेवाएं डोर टू डोर मुहैया कराई जाएंगी। इस जगह सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सफाईकर्मी के ही जाने की अनुमति होगी। पूरे कस्बे की वार रूम, कैमरे से निगरानी भी शुरू करा दी गई है। दोपहर 2 बजे कमिश्नर कनक त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कस्बे का दौरा कर हालात का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें