आजमगढ़। कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वे के कार्यों को त्वरित गति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम के साथ बैठक हुई। सभी को निर्देश दिए कि जो विशेष सावधानी क्षेत्र घोषित किए गए हैं, उन क्षेत्रों के सम्भ्रान्त लोगों और स्थानीय लोगों को जोड़कर डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य कराएं। डीएम द्वारा चिन्हित किये गये विशेष सावधानी क्षेत्रों में आज से सर्वे का कार्य शुरू होगा, जिसके लिए संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम, एमओआईसी की देख-रेख में टीम भी गठित कर ली गई है। देर शाम तक प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य महकमा सर्वे टीम गठित करने में जुटा रहा।
अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में शिल्पकार, बढ़ई, नाई और गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करें। जिस व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनवाएं। जबतक राशन कार्ड नहीं बनता है और किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे व्यक्तियों को 10-10 दिन के अन्तराल पर राशन और आवश्यक सामग्री वितरित कराएं। पैसे की कोई कमी नहीं है, जिस भी संसाधन एवं अनाज सामग्री की आवश्यकता हो तो अपर जिलाधिकारी प्रशासन से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, यह जिम्मेदारी सभी संबंधित एसडीएम और तहसीलदार की होगी। जिन व्यक्तियों को तहसील-ब्लाकों के क्षेत्र में क्वारंटीन किया गया है, उन व्यक्तियों को समय से नाश्ता-भोजन उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी फाइनेंस गुरू प्रसाद, सीएमओ डॉ. एके मिश्रा रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें