मुबारकपुर क्षेत्र का निरीक्षण करते डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे।
आजमगढ़। मुबारकपुर की मस्जिद से कोरोना वायरस के संक्रमणितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे शहर के कयी मुहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान सड़क पर घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कार्रवाई का निर्देश दिया। डीआईजी के सड़क पर उतरने से मातहतों में हड़कंप मच गया था।
डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया की लाकडाउन होने की वजह से स्थिति लगभग सामान्य सी हो रही थी। लेकिन मरकज से आने वालों की वजह से मामला गंभीर हो गया है। उन्होंने बताया की लाकडाउन का शहर में न अनुपालन की शिकायत मिल रही थी। जिसकी वजह से मुझे रियल्टी टेस्ट करने के लिए आना पड़ा। इस दौरान डीआईजी नहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी हाल जाना। बता दें की कुछ जिलों की पुलिस पर पथराव की घटना होने से पुलिस सतर्क होने के बाद ही किसी मुहल्ले में प्रवेश कर रही। निरीक्षण के दौरान डीआईजी चौक, तकिया, पहाड़पुर, पांडेय बाजार आदि मुहल्ले में भ्रमण किया। इस दौरान सड़को पर ठहलते मिले लोगों को फटकार लगाई। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें