सरायमीर (आजमगढ़) : गैर प्रांतों से प्रवासियों के आने के क्रम में 12 घंटे के दौरान पंजाब, कर्नाटक और गाजियाबाद से चली ट्रेनों से 3715 प्रवासियों को यहां लाया गया। बोगियों से उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिग और काउंसिलिग के बाद सभी को संबंधित तहसीलों के शेल्टर होम भेजा गया, जबकि अन्य जनपदों के लोगों को बसों से वहां भेज दिया गया।
गुरुवार को भोर में 2.11 बजे एसबीआर, कर्नाटक से आई ट्रेन में 1307 प्रवासी थे, जिसमें आजमगढ़ के 47 एवं 1260 गाजीपुर, भदोही, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आंबेडकर नगर, फैजाबाद आदि के थे। लुधियाना से चलकर सुबह 8.20 बजे सरायमीर रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन से 1309 प्रवासी पहुंचे जिसमें जिले के 1113 एवं बाकी गाजीपुर, गोरखपुर, आंबेडकर नगर, जौनपुर आदि के थे। इससे पहले बुधवार की रात 9.08 बजे गाजियाबाद से पहुंची ट्रेन से आए 1099 यात्रियों में जिले के 585 एवं 514 अन्य जिले के थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें