उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी एनपी सिंह और सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 30 पहुंच गई है।
गोरखपुर से रिपोर्ट आने के बाद आजमगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक साथ 15 कोरोना मरीजों का बम फूटा है। जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद कंटेंमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में एक दम बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसमें पल्हनी, महाराजगंज और जहानांगज आदि ब्लॉक के गांवों के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि एक साथ कई मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जनपद में कंटेमेंट जोन आदि बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
15 और संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद आजमगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है। इसमें नौ मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। 20 मरीज अभी सक्रिय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें