लालगंज (आजमगढ़) : जिले से वाराणसी का सफर कई वर्षों से कष्टदायक बना हुआ है। दो घंटे के सफर में चार घंटे लगना आम बात हो गई है। कभी-कभी तो यात्रा पूरी करने के बाद दर्द निवारक गोली लेने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन भला हो व्यवस्था का। यात्रियों की इस समस्या पर किसी की नजर नहीं जा रही है। लालगंज से सटे मसीरपुर बाजार की हालत तो यह है कि कुएं में कूदने के बराबर हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में सूखे मौसम में भी पानी भरा होने से तालाब सरीखा नजर आता है।
बाजार से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को तो अंदाजा रहता है लेकिन बाहर से आने वाले वाहन चालक अक्सर गड्ढे में फंस जाते हैं। अभी हाल ही में पिकअप के फंसने से रास्ते अवरुद्ध हो गया। इसी सड़क मार्ग से प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा होता रहता है। 24 अप्रैल को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए जिलाधिकारी भी इसी रास्ते से गए लेकिन सड़क की सूरत नहीं बदली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें