आजमगढ़ : जनपद में शिक्षकों की भर्ती में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली में अब कइयों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जेडी (संयुक्त शिक्षा निदेशक) एपी वर्मा की जांच में पुष्ट हो गया है कि बीए और बीएड की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौ लोग नौकरी कर रहे थे। जेडी ने फर्जी शिक्षकों का वेतन रोक दिया और उनकी सेवा समाप्ति के लिए अपर शिक्षा निदेशक (एडी) माध्यमिक को रिपोर्ट प्रेषित की है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा ने बताया कि पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर से कराए गए सत्यापन में मनीष देव सहित अन्य शिक्षकों के बीए और बीएड की मार्कशीट में गड़बड़ी पाई गई है। उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया है। यूनिवर्सिटी के सत्यापन में पाया गया कि कई शिक्षकों की मार्कशीटों में वास्तविक अंकों से दो गुना बढ़ाए गए हैं। इसके लिए हूबहू असली जैसी मार्कशीट और डिग्रियां बनवा ली गईं। इनके आधार पर बनाई गई मेरिट से वह नौकरी पाने में कामयाब भी हो गए हैं। जेडी ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी कर उनकी सेवा समाप्ति के लिए एडी को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब सेवा समाप्ति की कार्रवाई एडी माध्यमिक द्वारा की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें