सगड़ी (आजमगढ़) : हरैया सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व हिदू महासभा के जिला मंत्री पर मारपीट, धमकी देने व सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. देवानंद यादव ने आरोप लगाया कि 15 मई की दोपहर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, महामंत्री अंबुज गोंड व हिदू महासभा के मंत्री आशीष गुप्त उर्दीहा गांव निवासी फूलमती देवी समेत अन्य लोगों का मेडिकल बनवाने आए थे। वे मेडिकल परीक्षण के दौरान रिपोर्ट में बेहोशी लिखवाने के लिए दबाव बनाने लगे। इंकार करने पर आरोपितों ने सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए उनके साथ मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए महामारी फैलाने का भी प्रयास किया। रौनापार थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर विसेन का पुरा गांव निवासी शिव कुमार मौर्य, हरैया गांव निवासी अंबुज गोंड व नैनीजोर निवासी आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें