आजमगढ़ : उमसभरी गर्मी के बीच बुधवार की शाम अचानक आई आंधी-बारिश ने दक्षिण-पूर्व के इलाकों में भारी तबाही मचाई। जहानागंज क्षेत्र में इसका काफी असर देखा गया। यहां आंधी के साथ आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। कई पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गए। एक पुराना शीशम का पेड़ मौर्या आटो मोबाइल की दुकान पर गिरने से टीनशेड, बाहर खड़े तीन आटो रिक्शा और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं एक दर्जन पोल गिरने से क्षेत्र के कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
सरायमीर और संजरपुर क्षेत्र में देर शाम तक आंधी के साथ आसमान में बादल छाए हुए थे। अंबारी, फरिहा में भी वहीं स्थिति रही। मुबारकपुर व चक्रपानपुर क्षेत्र में तेज हवा के साथ मामूली बूंदाबांदी हुई, जबकि चक्रपानपुर से पूर्व तथा उत्तर-पूर्व दिशा में तेज बारिश हुई। चक्रपानपुर, कादीपुर, दौलताबाद मार्ग पर सैयद बाबा स्थान पर पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा। मेहनाजपुर में तेज हवा के साथ बादल छाए रहे, बरसात नहीं हुई। फूलपुर, मेंहनगर, लालगंज, बिलरियागंज क्षेत्र में भी मौसम का रुख अचानक बदला और आसमान में बादल छा गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें