देश में कोविड-19 से 271 और लोगों की मौतों के साथ इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 7200 तक पहुंच गई है। वहीं, सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार लगातार पांचवां दिन रहा है, जब देश में कोविड-19 के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,24,981 है, जबकि 1,24,429 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें