उत्तर प्रदेश में जौनपुर में बडौदा उत्तर प्रदेश बैंक शाखा कुसिया में आकस्मित शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बैंक में रखा सारे कागजात व पैसा जलकर खाक हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तड़के कुसिया मार्केट के नहर पर स्थित बडौदा उत्तर प्रदेश बैंक शाखा कुसिया में आकस्मित शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बैंक में रखा सारे कागजात व पैसा जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि आग ने धीरे धीरे अपना उग्र रूप धारण कर लिया. बैंक के अन्दर आग से उडते धुंआ के गुब्बार जब बाहर आने लगे तब लोगों को इसका पता चल पाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें