रानी की सराय (आजमगढ़) : सरकार की तरफ से लॉकडाउन को खत्म करते हुए एक जून से अनलॉक-1 घोषित किया गया है। यानी लोगों को सशर्त बंदिशों से मुक्त किया गया था। इसमें बाजारों के खुलने के साथ ही सड़कों पर आवागमन का समय भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन मिली छूट ने लोगों की लापरवाही भी बढ़ा दी है। दुकानों पर शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का फरमान बेअसर दिख रहा है। इतना ही नहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोग भी घरों में रहने के बजाय गांव की गलियों में सैर कर रहे हैं।
दुकानदार भी कर रहे चूक..
उंजीगोदाम बाजार, उचागांव, शाहपुल, दिलौरी, कोटिला व आंवक आदि स्थानों पर संचालित किनारा समेत अन्य दुकानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लोग एक-दूसरे से सटकर सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है। प्रबुद्धजनों का कहना है कि पुलिस खामोश है। इसलिए सभी में डर खत्म हो गया है। पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए।
बैंकों पर रुपये निकालने की लगी होड़..
ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी बैंकों में उपभोक्ताओं द्वारा रुपये निकालने की इस कदर होड़ मची है कि शारीरिक दूरी का पालन भी लोग भूल गए है। खाताधारक शारीरिक दूरी का ध्यान रखना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें