बदमाशों पर लगाम नहीं लगा पा रही होगी योगी पुलिस - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 16 मई 2021

बदमाशों पर लगाम नहीं लगा पा रही होगी योगी पुलिस

शेरे आजमी न्यूज़ रिर्पोट
लखीमपुर खीरी औरतों के विवाद में दबंगों ने किया ग्रामीण पर जानलेवा हमला* जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील धौराहरा के अंतर्गत विकासखंड रमियाबेहड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजानपुर के मजरा निबियापुरवा में औरतों के विवाद में कुछ दबंगों ने पीड़ित दीपू पर जानलेवा हमला किया है। यह घटना दिनांक 11/05/2021 को करीब रात 10:00 बजे की है । आपको बताते चलें कि पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि औरतों के आपस के झगड़े पर मुझको गांव के विपक्षीगण मुन्नालाल, दामोदर पुत्रगण इतवारी व रामस्वरूप पुत्र इतवारी गौतम और इतवारी पुत्र परागी निवासी ग्राम सुजानपुर मजरा निबियापुरवा कोतवाली धौराहरा जिला खीरी ने मुझको भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब गालियां देने से मैंने मना किया तो लाठी डंडा से मारा पीटा और जब मेरे भाई कमल मुझे बचाने लगे तो उनको भी मारा पीटा है जिससे मेरे व भाई के सर पर हाथ पैर और शरीर में काफी गंभीर चोटें आई हैं । पुलिस ने अभी तक विपक्षियों को गिरफ्तार नहीं किया है और विपक्षी लोग काफी दबंग व गुंडे आदमी हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं तथा पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं मेरे सर पर प्राणघात वार किया जिससे मेरा सर फट गया और मेरे कई परिजनों को ईट के खंडे चला कर मारे हैं जिससे लोगों को काफी चोटे आई है पुलिस सब कुछ जानते हुए फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की केवल एन.सी.आर दर्ज की है और मेरे को न्याय नहीं मिल रहा है। धौराहरा कोतवाली पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में असफल नजर आ रही और लगातार दबंगों तथा अपराधियों का मनोबल उत्साह से बढ़ रहा है। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार में इस पीड़ित गरीब परिवार को उचित न्याय मिलता है या नहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...

Post Top Ad

Responsive Ads Here