मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पिचरी दरियाबाद निकट सुभागी इंटर कॉलेज के पास टेंपो चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनों ने लाश को सडक पर रखकर लगभग आधे घंटे जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही थाना मुबारकपुर के एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह ने हमरा यू के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त करवाया लाश को लेकर पुलिस थाने पहुंची। प्राप्त खबर के अनुसार आज शाम लगभग 5:00 बजे के करीब बहादुर राम पुत्र अंतू प्रसाद उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम सभा पिचरी टेंपो चालक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौत हो गई बताते हैं कि मृतक की 3 पुत्रियां और एक पुत्र है अभी तक किसी भी पुत्र पुत्रियां की शादी नहीं हुई है जिनमें पुत्र उम्र में छोटा बताया जाता है मृतक का एक ही रोटी रोजी का जरिया टेंपो था जिससे चला कर वापिस जीविका चलाता था कोई और उसका जरिया नहीं था पत्नी व पुत्री का रो रो कर बुरा हाल था.
आजमगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें